राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र, गोवा में दिनांक 27/09/2023 एकदिवसीय राष्ट्रीय हिन्दी-वैज्ञानिक संगोष्ठी” के आयोजन के संबंध में

राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र, (पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय, भारत  सरकार) गोवा में  दिनांक 27 सितम्बर 2023 को “एकदिवसीय राष्ट्रीय हिन्दी-वैज्ञानिक संगोष्ठी”  का आयोजन किया जा रहा हैं I इस संगोष्ठी में सभी केंद्रीय संस्थानों के प्रतिभागी के शोध सारांश/ मौलिक शोध का स्वागत हैं । यह वैज्ञानिक संगोष्‍ठी पृथ्‍वी विज्ञान/ विज्ञान से जुड़े विविध विषयों पर केंद्रित रहेगी।  संगोष्‍ठी  के लिए टाइप किये हुए शोध सारांश/ मौलिक शोध आलेख आमंत्रित हैं।  प्रतिभागियो को अपने शोध पर पावर प्वाइंट प्रस्तुतीकरण  देना होगा । प्रस्तुतीकरण के लिए गोवा आने जाने हेतु किसी प्रकार का यात्रा भत्ता आदि देय नहीं होगा। सर्वश्रेष्ठ  प्रस्तुतीकरणों  को पुरस्कृत भी किया जायेगा। शोध सारांश 10 सितम्बर  2023 तक ravimishra@ncpor.res.in ईमेल पर भेजे  जा  सकते  हैं।

आप से अनुरोध है अपने संस्‍थान से वैज्ञानिकों को इस संगोष्‍ठी में भाग लेने के लिए नामित करें। ।