एनसीपीओआर में हिन्दी सप्ताह 7-14 सितंबर 2019

 

एनसीपीओआर में हिन्दी सप्ताह 

7-14 सितंबर 2019

 

एनसीपीओआर में हिन्दी सप्ताह का आयोजन दिनांक 07-14 सितंबर 2019 के मध्य किया गया । हिन्दी सप्ताह का उदघाटन दिनांक 09 सितंबर 2019 को एनसीपीओआर निदेशक एम. रविचंद्रन ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलन कर किया । इसके पश्चात विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन दिनांक 07-14 सितंबर 2019 के मध्य हुआ ।  

 

14 सितंबर 2019 हिन्दी दिवस के उपलक्ष्य में हिन्दी सप्ताह समापन समारोह मनाया गया। जिसमें  एनसीपीओआर के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं कर्मचारी शामिल थे। समारोह में निदेशक महोदय डॉ. एम. रविचंद्रन तथा समूह निदेशक डॉ. मिर्ज़ा जावेद बेग ने संबोधित किया।  । समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री दामोदर आठलेकर, श्रीमती नीलम केंकरे, श्रीमती शुभ्रता मिश्रा, श्री राजेन्द्र शर्मा, आमंत्रित किए गए थे। समापन समारोह में हिन्दी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को निदेशक महोदय के द्वारा प्रमाणपत्र  एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया ।

 

एनसीपीओआर में वर्ष 2018-19 के लिए राजभाषा प्रोत्साहन पुरस्कार विजेताओं की सूची

राजभाषा प्रोत्साहन पुरस्कार के विजेता

पुरस्कार

हिन्दी श्रेणी

हिन्दीतर श्रेणी

प्रथम 

सुश्री प्रतिभा पाण्डे

सुश्री अर्पणा नाईक

द्वितीय

(I) श्री अमन शर्मा

(II) सुश्री कौशम्बी प्रसाद

(I) सुश्री सौम्या तारी

(II) सुश्री स्मिता राणे

तृतीय

(I) श्री रविंदर सिंह

(II) श्री प्रदीप कुमार

 

(I) सुश्री रीमा कुवालेकर

(II) सुश्री वर्षा कौथंकर

(III) सुश्री रुपाली राणे

 

हिंदी सप्ताह के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं की सूची 

श्रुतलेखन प्रतियोगिता पुरस्कार

प्रथम 

श्री राजस सातार्डेकर

द्वितीय

श्री जाधव किशोर

तृतीय

(I) श्री श्रीनिवास राव  (II) श्री अनिकेत नाईक

वादविवाद प्रतियोगिता पुरस्कार

प्रथम 

डॉ. शरत चंद्र त्रिपाठी

द्वितीय

सुश्री प्रतिभा पाण्डे

तृतीय

सुश्री जूही यादव

टिप्पणी लेखन प्रतियोगिता पुरस्कार

प्रथम 

श्री रविंदर सिंह 

द्वितीय

श्री राजेंद्र कुमार

तृतीय

(I) सुश्री कावेरी कुंबार (II) श्री रविकांत शर्मा

निबंध लेखन पुरस्कार

 

हिन्दी श्रेणी

हिन्दीतर श्रेणी

प्रथम 

सुश्री स्वाति नागर 

सुश्री साहिना गाज़ी 

द्वितीय

श्री मोहम्मद नूरुज़्ज़मा 

सुश्री नमिता मोर्जे 

तृतीय

(I) श्री राहुल मावी

(II) श्री विद्या भूषण 

(I) सुश्री गौतमी असोलकर

(II) सुश्री सोनम केलुस्कर