दो दिवसीय राष्ट्रीय हिंदी वेबगोष्ठी के प्रथम दिन में व्याख्यान देते हुए आमंत्रित विद्वान वक्तागण

एनसीपीओआर तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली के सहयोग से हिंदी दिवस के अवसर पर दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबगोष्ठी 14-15 सितंबर 2020 का आयोजन संस्थान में हो रहा है। आज प्रथम दिन का कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इस ऑनलाइन गोष्ठी में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के राजभाषा विभाग के संयुक्त निदेशक, श्री मनोज आबूसरिया, वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग के अध्यक्ष, प्रोफेसर अवनीश कुमार, राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र, गोवा के निदेशक डॉ. एम. रविचंद्रन ने अपना उद्बोधन दिया। तीन आमंत्रित विशेषज्ञ वक्ताओं प्रोफेसर ए.सी.पाण्डेय, निदेशक, आईयूएसी, नई दिल्ली, प्रोफेसर सुबोध चतुर्वेदी, अरबामिंच यूनिवर्सिटी, इथोपिया तथा डॉ. क्षमा अवस्थी, वैज्ञानिक, डीएसटी, नई दिल्ली ने अपने व्याख्यान दिए। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन एनसीपीओआर से वैज्ञानिक एवं राजभाषा अधिकारी डॉ. रवि मिश्रा और वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग की ओर से डॉ. बृजेश सिंह, सहायक निदेशक और डॉ. शहज़ाद अंसारी, वैज्ञनिक अधिकारी ने किया।