विश्व हिंदीदिवस पर राष्ट्रीय विज्ञान कवि सम्मेलन 2021 का सफल आयोजन

राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केंद्र, गोवा में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय विज्ञान कवि सम्मेलन 2021 का सफल आयोजन हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक डॉ एम रविचंद्रन ने किया एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज आबूसरिया, संयुक्त निदेशक राजभाषा विभाग, पृथ्वी मंत्रालय, नई दिल्ली थे।

इस विज्ञान कवि सम्मेलन की अध्यक्षता प्रख्यात कवि पंडित सुरेश नीरव जी ने की।
कार्यक्रम में कविताएं प्रस्तुत करने वाले प्रतिष्ठित कवियों में श्री यशपाल सिंह यश, गुरुग्राम हरियाणा, डॉ. शुभ्रता मिश्रा, गोवा, श्री नूजिल्ला श्रीनिवास, आंध्र प्रदेश, श्री पंकज दीक्षित, इंदौर, मध्य प्रदेश, श्रीमती स्मिता दारशेतकर, गोवा, शामिल हुए।

कार्यक्रम का सफल आयोजन एवं संचालन डॉ. रवि मिश्रा, वैज्ञानिक, एनसीपीओआर ने किया।