विषय – राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली के तत्वावधान में “दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी (25-26 नवंबर 2021)” के आयोजन के संबंध में I
राष्ट्रीय ध्रुवीय एवं समुद्री अनुसंधान केन्द्र में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली के तत्वावधान मे दिनांक 25-26 नवंबर 2021 को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन “राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के कार्यान्वयन में वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग की भूमिका" विषय पर किया जा रहा है ।
आप सभी से अनुरोध है कि इस राष्ट्रीय संगोष्ठी मे भाग लेने हेतु दिनांक 19 नवंबर 2021 तक गूगल फॉर्म में पंजीकृत करें या ईमेल के माध्यम से सूचित करें ।
प्रशिक्षण सामग्री वैज्ञानिक एवं तकनीकी शब्दावली आयोग,नई दिल्ली द्वारा प्रदान की जाएगी।
गूगलफॉर्म लिंक -
https://docs.google.com/forms/d/1iVARK_7vLyRKBqbQvcOVujWzzjjhfxMnqMepyZvBK40/edit?usp=sharing
The Chief Guest Dr. M. Ravichandran, Secretary, MoES, applauded NCPOR for spearheading NCPS
Guest of Honour Prof. Gary Wilson, President at NCPOR for NCPS 2025.
The National Conference on Polar Sciences (NCPS 2025) - Day 2 - Opening
Dr. Avinash Kumar, Convenor NCPS -2025, set the tone for YPSM with a warm welcome.