एनसीपीओआर, गोवा में दिनांक 07 अगस्त 2024 को “राजभाषा सम्मेलन” का आयोजन किया गया । इस सम्मेलन में गोवा राज्य के विभिन्न केन्द्रीय कार्यालयों/बैंकों /निकायों एवं एनसीपीओआर के लगभग 130 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया । इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. तम्बान मेलत ने सभी को संबोधित करते हुए राजभाषा हिन्दी में अधिक से अधिक कार्य करने हेतु प्रेरित किया । संस्थान के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं समूह निदेशक डॉ. राहुल मोहन ने राजभाषा एवं मातृभाषा के संरक्षण एवं महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए । डॉ योगेश राय, वैज्ञानिक "ई" ने भारतीय अन्टार्कटिक अभियान संबंधी जानकारी सभी को प्रदान की ।
एनसीपीओआर में नराकास, दक्षिण गोवा के तत्वावधान में राज्यस्तरीय “हिन्दी निबंध लेखन प्रतियोगिता” का आयोजन "वैश्विक ज्ञान में भारत का योगदान" विषय पर किया गया I इस प्रतियोगिता में गोवा राज्य के विभिन्न केन्द्रीय कार्यालयों/बैंकों /निकायों एवं एनसीपीओआर सहित लगभग 100 प्रतिभगियों ने भाग लिया ।